सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते बाहर से आये श्रमिकों को डॉक्टर द्वारा स्वस्थ परीक्षण कर बीस श्रमिको को डिस्चार्ज कर दिया विकास खण्ड पिसावां के अन्तर्गरत प्राथमिक विद्यलाय चंद्रा में क्वारेन्टीन सेंटर में बाहर से आये बीस श्रमिको को रखा गया था समय अवधि पूरी होने पर शुक्रवार को डॉक्टर टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया उन्होंने ने बताया कि आप लोगो को अपने घर मे 21 दिन होम क्वारेन्टीन रहना है अपने परिवार से दूरी बनाकर रखना है खास कर बच्चे बुजुर्ग माता पिता से दूरी बना कर अवश्य रखे अपने हाथों को साबुन सेनेटाइजर से हाथों को साफ करते रहे अपने मुँह पर मास्क,रुमाल,गमछा आदि लगा कर रखे लेखपाल अंजू यादव ने बताया कि सभी श्रमिको को खाद्य सामग्री किट देकर घर भेज दिया गया है इस अवसर पर डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट अवनीश कुमार,अमन पांडे,कानूनगो अनिल सिंह,लेखपाल अंजू यादव,लेखपाल रामसागर आदि लोग मौजूद रहे।