28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

क्षेत्रीय विधायक ने पिसावां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्रीय विधायक ने पिसावां के पूर्व माध्यमिक विधालय का निरीक्षण किया जिसमे दो शिक्षिका अनुपस्थिति मिली तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी की भी मौजूदगी की भी जानकारी की शिक्षिका की संविदा समाप्त करने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर शिकायत की तथा हादसों मे मृतकों के परिजनों को सांत्वना तथा सरकार द्वारा सहायता दिलाने की बात कही वहीं एस डी एम तथा विधायक ने थाने पर समाधान दिवस पर लोगों की समस्या को सुन कर तत्काल निस्तारण के लिये कहा क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी सबसे पहले पिसावां के पूर्व माध्यमिक विधालय पहुंचे जहां पर एमडीएम चखने के बाद विधालय मे मौजूद प्रभारी अरविंद तिवारी से विधालय मे शिक्षकों की जानकारी ली जिसमे दो अनुदेशक शिक्षिका शशि प्रभा दस सितंबर तथा सोनी सिंह छह सितंबर से अनुपस्थिति थी वही बीआरसी के चपरासी हेमपाल को भी बुला कर ए बी एसे की जानकारी की तथा विधायाल मे बच्चे टाट पटटी पर बैठने का कारण पूछा तो पता चला विधालय मे बच्चों के बैठने के लिये फर्नीचर नहीं जिसके बाद विधायक ने खुशबू तथा राम गोपाल से पहाडा सुन कर बच्चों को प्रोत्साहित कर विधायक ने तत्काल दुरभाष पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दो अनुपस्थिति शिक्षिका की संविदा समाप्त करने तथा ए बी एस को हटाने के लिये कहा जिसके बाद पिसावां गांव निवासी बुजुर्ग राजेंद्र सिंह तथा गुरुवार को मकान के उपर से निकली हाई वोल्टेज से कस्बा निवासी अनिल गुप्ता की पत्नी मोनी की हुई मौत से मकान के उपर से निकली हाई टेंसन लाईन देखकर तुरंत बिजली के उच्च अधिकारियों को तार हटाने के लिये कहा तथा मूडा कला मे मकान ढहने से दो बच्चियों की मौत हुई तथा रजुवापुर मे गैससेलेंडर से लगी आग से एक मासूम की मौत हो गई थी जिनके परिवार वालो को सांत्वना दी तथा सरकार द्वारा सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया पिसावां (सीतापुर) क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी तथा महोली एस डी एम नीरज प्रसाद पटेल ने समाधान दिवस पर क्षेत्र से आये लोगों मे कस्बा निवासी रजनीश का कई वर्षो से शिकायत का निस्तारण न होने पर तत्काल निस्तारण कराने की बात कही वही सहियापुर ग्राम पंचायत के गांव जहासपुर निवासी सुरेश वर्मा ने शिकायत की कि खंड विकास विकास द्वारा गांव के घरों मे पंद्रह शौचलयो के निर्माण के डेढ लाख रूपये की चेक हस्ताक्षर कर के दे दिया लेकिन ग्राम प्रधान हस्ताक्षर नहीं कर रहे है एसडी एम ने ग्राम प्रधान से शौचलय निर्माण की चेक पर हस्ताक्षर न करने की जानकारी की वहीं सोमवती निवासी खोझेपुर तथा देशरानी महम्मदपुर से जमीनी विवाद की शिकायत की जिसके बाद विधायक ने सभी शिकायतो के निस्तारण के लिये थानाध्यक्ष दिनेश सिंह से कहा तथा विधायक ने थाने का निरीक्षण किया तथा पेय जल आदि की भी जानकारी ली

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें