सीतापुर -अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर में नहर विभाग गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक सुनील वर्मा ने जनता दरबार लगाकर क्षेत्र से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान भी किया गौरतलब है विधायक सुनील वर्मा सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को नहर विभाग के अतिथि गृह में चौपाल लगाकर क्षेत्र से आए हुए क्षेत्र से आए हुए फरयादीयों की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।उन्होने इस अवसर पर सरकार की सबसे महत्वाकाँक्षी योजना “सर्वाजनिक वितरण प्रणाली” को चुस्त दुरुस्त बनाने हेतु पूर्ति निरीक्षक को सख्त निर्देश दिये व पूर्ति कार्यालय के सम्बन्ध मे ग्रामीणो द्वारा की गई शिकायत के मददेनजर पूर्तिनिरीक्षक भदेश्वर लाल को नहर विभाग अतिथिग्रह बुलाकर सुधर जाने की चेतावनी भी दी।जनता दरबार मे आये मछुवारा समुदाय के लोगो को मत्स्य पालन विभाग द्वारा आवंटित किये जा रहे पट्टो व नीलामी मे प्रतिभाग करने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर उपस्थित मछुवारा,कहार व मल्लाह जाति के लोगो को ग्रामीण क्षेत्र के तालाबो मे मतस्य पालन के नाम पर हो रही व्यक्ति विशेष की अवैध कमाई को खत्म करने के लिए सभी से एकजुट होने को कहा।साथ ही मत्स्य विभाग के नीलामी मे अवैध संलिप्तता कर मछुवारों के हितो की अनदेखी करने वाले कर्मचारियो व अधिकारियो के पेंच भी कसे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों से विधायक सुनील वर्मा ने आगामी 22 तरीरव को बडे मंगल पर विकास खण्ड सकरन के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान चकले बाबा मे आयोजित बाला जी महाराज के विशाल भण्डारे मे समस्त क्षेत्र वासियो से प्रतिभाग करने की अपील भी की । बताते चले बाला जी महाराज के अनन्य भक्त विधायक सुनील वर्मा विगत कई वर्षो से सुन्दर काण्ड के पाठ के आयोजन के साथ विशाल भण्डारे का हर वर्ष आयोजन स्थल बदल बदल कर श्रद्धा भाव के साथ करते चले आ रहे हैं।गौरतलब है गत वर्ष ज्येष्ठ माह के बडे मंगल पर पक्का तालाब तीर्थ पर भण्डारे का आयोजन किया था जिसमे विधान सभा क्षेत्र के बीस हजार से अधिक लोगो ने सहभागिता की थी। इस अवसर पर प्रमुख रुप से तहसीलदार संजय यादव,पूर्तिनिरीक्षक भदेश्वर लाल ,भाजपा नेता भगवानदीन त्रिवेदी,आनन्द वर्मा,सदस्य जिला पंचायत पप्पू भार्गव,प्रधान संघ अध्यक्ष रमानिकेतसिंह,भगवानदीन निषाद,रामकिशोर निषाद,मयंक टण्डन सहित विभिन्न मीडियाकर्मी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।