सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के पेराई सत्र 2018-19 का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ने श्रीफल को शुभमुहूर्त में फोड़ कर किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव क्षेत्र में स्थित अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड में आज शुभ मुहूर्त में दिन के 12बजकर 15मिनट पर मिल के कांटे पर पारम्परिक रूप से गत वर्षो से चली आ रही रीति के अनुसार ग्राम भीखपुर निवासी चन्द्र भाल वर्मा के मरणोपरान्त उनके पुत्र हरगोविन्द वर्मा पुत्र चन्द्र भाल वर्मा कोड संख्या १११९८९१५५ व नैमिष कुमार वर्मा पुत्र राम नारायन वर्मा कोड संख्या १११९८९०४२ के बैलगाड़ी की पूजा पाठ करते हुए तौल कर मिल के डोंगे पर पहुंचाया। तदुपरांत क्षेत्रीय सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा व विधायक गण सुरेश राही हरगाँव,योगेश वर्मा लखीमपुर,मंजू त्यागी श्रीनगर आदि जन प्रतिनिधियों ने श्रीफल को डोंगे पर फोड कर चीनी मिल का विधिवत् शुभारंभ करते हुए डोंगे पर लगी बैलगाड़ी से गन्ना निकालकर डोंगे में डालकर चीनी मिल चलने का शुभारंभ किया चीनी मिल का पूजन चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष डी के शर्मा ने आचार्य मोहन चन्द्र जोशी व जगदीश चन्द्र जोशी के दिशा-निर्देशन में किया।
इस अवसर पर सहकारी गन्ना विकास समिति हरगांव के अध्यक्ष हरीश मिश्रा चेयरमैन प्रतिनिधि व गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक गिरीश मिश्र संचालक रामकुमार शुक्ल अमरेन्द्र सिंह महेन्द्र मिश्र गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक राम सिंह पुत्तू लाल वर्मा जय प्रकाश सचिव गन्ना समिति भूपेश राय व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरगाँव सुनील सिंह नगर पंचायत हरगाँव के चेयरमैन गफ्फार खान, पूर्व चेयरमैन गन्ना समिति हरगाँव दिनेश मिश्र, नागेन्द्र सिंह विनय सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्रा,पूर्व संचालक रामेन्द्र अस्थाना उमादत्त त्रिपाठी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सुन्दर अवस्थी सभासद नगर पंचायत हरगाँव मुकेश राय , वशीक खान ,मो सलीम पूर्व सभासद शुयेब खाँ, सुनील मिश्र बब्बू समाजसेवी पं० चन्द्रशेखर मिश्र रशीद प्रधान , गन्ना समिति हरगांव के प्रधान लिपिक हरी राम वर्मा मो० यूनुस खान पर्ची खण्ड इंचार्ज कौशल प्रसाद प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष हरगाँव अनिल कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय गन्ना किसान व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।