सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में मार्ग कर जमा नहीं वर्षों से फिटनेस नहीं पुलिस संरक्षण में क्षेत्र की बिभिन्न सड़को पर मौत बनकर दौड़ रहे रहे सैकड़ो डग्गामार वाहन । सीतापुर – मिश्रिख /कोतवाली क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर पुलिस संरक्षण के चलते सैकड़ो ओवर लोड डग्गामार वाहन यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए आम जनता की मौत बनकर फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं जब कि जादातर वाहन स्वामियों के पास वाहन पंजीकरण बीमा ,फिटनेस आदि कागजात और वाहन चालकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस तक नही है ऐसे वाहनों का वर्षों से मार्ग कर भी जमा नही है बीमार हालत के यह डग्गामार वाहन आर. टी.ओ. विभाग से अपने तय सफर सीमा को वर्षों से पार करने के बावजूद भी पुलिस संरक्षण में अवैध रूप से यहॉ की विभिन्न सड़कों पर ओवर लोड सवारियां भर कर खुले आम यात्रियों को मौत की दावत दे रहे हैं जबकि यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा मिश्रित के नहर चौराहा पर बने चेक पोस्ट पर प्रति दिन सायं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है परंतु इस वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर सिर्फ दो पहिया वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा कर अवैध वसूली करते हुए दो चार वाहनों का चालान काट कर चेकिंग अभियान की खाना पूर्ती कर ली जाती है जबकि अपने सफर मे पंजीकरण की समय सीमा समाप्त कर चुके वर्षों से बिना फिटनेस और बीमा के तमाम डग्गामार वाहन विक्रम टैंपो ,टाटा मैजिक ,आदि चेकिंग अधिकारियों के सामने से ओवरलोड सवारियॉ भर कर फर्राटे भरते रहते हैं परंतु उनकी नजर इन अवैध वाहनो पर कभी नहीं पड़ती सीतापुर आर.टी.ओ.आफिस में तैनात पी.टी.ओ. की माने तो इन डग्गामार वाहनों को मात्र सात सवारियों का अनुमन्य परमिट सिर्फ 17 कि.मी. की परिधि का दिया गया है और प्रत्येक वर्ष मार्ग कर जमा करके वाहन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेना भी आवस्यक है लेकिन यहॉ पर पुलिस संरक्षण के चलते यह सभी डग्गामार वाहन चालक यातायात नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए अवैध वाहनों मे पन्द्रह से बीस सवारियां भूसे की तरह भरकर आगे – पीछे लटकाते हुए मिश्रित से सीतापुर, मिश्रित से सिधौली, मिश्रित से पिसांवा ,आदि शहरों को पचास से सत्तर कि.मी. की परिधि का सफर प्रति राउण्ड तय करके आम जनता की जीवन लीला से खिलवाड़ कर रहे है सूत्रों की माने तो अवैध डग्गामार वाहनों को पुलिस का संरक्षण इस लिए प्राप्त है कि वह सप्ताह में एक दिन मै डीजल और ड्राइवर के कोतवाली पुलिस की रात में मुफ्त हमराही करते हैं सूत्रों की माने तो सभी वाहन स्वामी आपस मे मिलकर कोतवाली पुलिस को सप्ताहिक चढ़ावा भी चढ़ाते हैं इन्ही कारणों के चलते अपने जीवन का सफर समाप्त कर चुके अवैध डग्गामार वाहन पुलिस संरक्षण में क्षेत्र की विभिन्न सड़को पर अवैध रूप से ओवरलोड सवारियां भरकर आम जनता के जीवन से खेल रहे हैं वहीं ऐसे वाहनों के बिरुध्द कार्यवाही करने बजाय आर .टी .ओ. विभाग भी पूरी तरह से मौन है जब कि शासनादेशों के मुताबिक ऐसे वाहनों को सीज करके कड़ी कार्यवाही करने के शासन से सक्त आदेश जारी है ।1१