सीतापुर-अनूप पाण्डेय
एंकर – क्षेत्र पंचायत बैठक की शुरुआत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानो द्वारा सम्पन्न हुई वही पिसंवा ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डे द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत गांव मे सरकार द्वारा बनाये जाने वाले इज्जतघरो के निर्माण का मुद्दा छाया रहा इस बीच सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने कार्यों का बखान भी किया जहाँ बैठक मे ए डी ओ पंचायत ज्ञान सिंह ने स्वच्छता मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी दी वही ए डी ओ कृषि प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने रवि की फसल के तहत कृषि बीज भंडार व कृषि यंत्रों के बारे में लोगो जानकारी दी व ग्राम पंचायत अधिकारी शुभाष दीक्षित ने ग्रामीण महिलाओं को समूह बना कर गरीबी रेखा से उपर उठने का तरीका बताया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक संजय श्री वास्तव ने मेजल्श रूबेला के टीकाकरण अभियान मे सौ प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिये सभी से सहयोग करने की बात कही व खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय पर जानकारी दी कहा इज्जतघर से छूटने वाले लाभार्थी को इज्जतघर दिये जायेगे वही ब्लाक प्रमुख राम किंकर पांडे ने कहा सभी प्रति निधियो को हक मिलेगा उन्होंने कहा 18,19 की कार्ययोजना बना कर दे तथा गांव से गांव को जोडने वाले कार्यों पर विषेश ध्यान दे व गांव से हमारे सभी प्रतिनिधि आये लेकिन जिले से अन्य कोइ भी विभाग के अधिकारी नहीं आये जिससे लोगों के निस्तारण नहीं हो सकता उन्होंने कहा खंड विकास अधिकारी से जिला अधिकारी को पत्र लिखवा कर न आने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग करेंगे इस अवसर पर मिश्रिख ब्लाक प्रमुख नत्था लाल सांसद प्रति निध शिव प्रताप सिंह ,शालू गुप्ता , संतोष कुमार ,निजामुद्दीन रामू गुप्ता शहीत सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे