28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं क्षेत्रवासियों में रोष व दहशत व्याप्त

जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा

नगर में आए दिन हो रही चोरियों से नगरवासियों की रातों की नींद उड़ी हुई है
कोतवाली नानपारा अंतर्गत मोहल्ला कायस्थ टोला में चोरों ने मकान खाली पा करके लाखो की चोरी को अंजाम दे दिया और किसी को कानो कान खबर न हुई मोहल्ला कायस्थ टोला बाबा माधव दास मन्दिर के बगल मे रमाकान्त श्रीवास्तव का मकान है बीती 28 मई की रात्रि को चोर घर मे घुस गए और

घर मे किसी को न पा कर घर को अच्छे से खगाल कर लाखो की चोरी को अंजाम दे दिया, रमाकान्त ने बताया कि वह 28 मई को सुबह भतीजी की शादी में अपने गांव चले गए थे 29 मई को रात्रि 8 बजे पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है तब वह गांव से घर आया और अन्दर जा कर देखा तो गोदरेज अलमारी टूटी होने के साथ सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था,

प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर अलमारी में रखी सोने का एक हार, सोने की तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र,सोने का टप्स और झुमकी दो जोड़ा, पायजेब, पायल सहित 40000 हजार नगद उठा ले गए साथ ही छत पर रह रहे किराएदार के कमरे का भी ताला तोड़ कर खंगाला।

बताते चले कि मन्दिर के प्रांगण में दो होमगार्ड मन्दिर और आस पास की सुरक्षा में रहते है।
इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें