28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

खंडहर में तब्दील होता जा रहा निघासन का पोस्टमार्टम हाउस

लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा/NOI।इसे यहां के लोगों की मजबूरी कहे या फिर बडे़-बडे़ नेताओं की वादा खिलाफी,मरने के बाद भी क्षेत्र के वाशिंदे शव को सौ किलोमीटर पोस्टमार्टम के लिये ढोते हैं यहां पोस्टमार्टम हाउस की बिल्डिंग करीब सोलह साल पहले ही बना दी गयी थी,लेकिन स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते इसे अब तक शुरू नहीं किया जा सका हैं।यह जनमानस की समस्या केवल चुनावों में एक मुद्दें की तरह जिन्न की बोतल से निकलकर सामने जनप्रतिनिधि लाते जरूर हैं,परन्तु चुनाव बाद फिर से यह मुद्दा बोतल के अन्दर जाकर आने वाले समय के लिये बोतल की शोभा बढाता हैं।

हम बात कर रहे जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन की जहां क्षेत्रीय जनता की कठिनाइयों को देखते हुए करीब सोलह साल पहले सिंगाही रोड स्थिति नहर के पास शव पोस्टमार्टम के लिये भवन का निर्माण कराया गया था,लेकिन सरकार व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते आज तक यह चालू नहीं हो पाया।शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय ले जाना पडता हैं,जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियां उठानी पडती हैं।ज्यादा समय लग जाने से शवों की दुर्दशा खराब हो जाती हैं।गरीब वर्ग के बहुत से लोग इस हालत में नहीं होते हैं,कि वह शव को अपने किराए पर वापस अपने घर लाकर उसका विधिवत अंतिम संस्कार कर सके इसलिए वह लखीमपुर के निकट में ही उल्ल नदी में शव डाल आते हैं।

यदि निघासन में पोस्टमार्टम हाउस शुरु हो जायें तो कम से कम ऐसे लोगों के मरने के बाद अपने गांव की दो गज जमीन तो नसीब हो सकेगी।प्रदेश से लेकर केंद्र में हुकूमतें आयी ओर गयी यहां के पूर्व जनप्रतिनिधि हो या वर्तमान के सभी ने अपने-अपने चुनाव के दौरान पीएम हाउस शुरू कराने का बराबर वादा करते चले आ रहे हैं,लेकिन वह दिन आज तक नहीं आया अब पोस्टमार्टम हाउस के शुरु होने की एक आशा की किरण दिखाई जरूर दे रही हैं।क्योंकि निघासन विधानसभा में कई वर्षो बाद प्रदेश व केंद्र सरकार के जनप्रतिनिधि भी क्षेत्रीय व भाजपा से हैं इनसे क्षेत्रीय लोगों को काफी उम्मीदे हैं,अब देखना यह हैं,कि लोगों की समस्याओं पर कितना खरें उतरते हैं नतीजा यह हैं,कि पोस्टमार्टम हाउस के लिये बना यह भवन बेकार पडा़ हैं,और धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें