ग्राम पंचायतों में चल रहे गोलमाल पर बीडीओ ने कसी लगाम।
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:- सरकार चाहे कितनी भी गरीबों को सुविधाएं मुहैया कराए मगर उन सुविधाओं को हासिल करने के लिए गरीबों को भ्रष्टाचार की सीढ़ियों से गुजरना ही पड़ता है और यही नही जनपद के विकास खंडों में कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों ने तो एक हाथ ले व एक हाथ दे कि कहावत को बिल्कुल सही ढंग से पेश किया है जिससे गरीबों को बिना कर्मचारियों की जेब गर्म किये कोई सुविधा हांसिल नही होती।
कुछ अधिकारी बिना रुपयों के कोई काम नही करते तो वही कुछ अधिकारी अपनी ईमानदारी व नेक छवि के लिए अपनी छाप छोड़ जाते है।
जी हाँ हम बात कर रहे है जनपद की विकास खंड निघासन की जहां एक तरफ कुछ ग्राम पंचायतों के प्रधान व कुछ ब्लाक के कर्मचारियों ने एक हाथ ले एक हाथ दे की कहावत को उजागर किया है तो वही दूसरी तरफ निघासन ब्लाक में तैनात अपनी नेक छवि व ईमानदारी के लिए एक अलग पहचान कायम रखने वाले खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ग्राम पंचायतों में चल रहे गोलमाल को खत्म करने में लगे है यही नही तेजतर्रार व अत्यंत मिलनसार खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने कई ग्राम पंचायतों का निरक्षण कर ग्राम पंचायतों में बने आवासों को देखा तो कई जगह आवासों को सही पाया गया जिससे वहाँ के प्रधान व सेक्रेटरी की तारीफ की तो वही कई ग्राम पंचायतों में गोलमाल मिला जिससे प्रधान व सेक्रेटरी की जमकर क्लास लगाई व कुछ दिन का समय देकर हिदायत देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रहे गोलमाल को खत्म कर ईमानदारी से काम करें।
वही दूसरी तरफ लाभार्थियों को मिले आवासों की जांच के दौरान आवास पूर्ण न मिलने पर खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा ने उन लाभार्थियों पर कार्यवाही करते हुए 92 आवास धारकों पर धन दुरुपयोग करने की रिपोर्ट दर्ज करायी जिससे ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया।
वैसे इन दिनों निघासन खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा अपनी नेक छवि व ईमानदारी की वजह से क्षेत्र वाशियों के दिलों में राज कर रहे है।