सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश हाइकोर्ट के जानेमाने वकील धीरेंद्र सिंह यादव की खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार पटेल की उच्चाधिकारियों को की गई साक्ष्य सहित शिकायतों का लिया गया संज्ञान उनसे सिधौली ब्लॉक का लिया गया चार्ज bsa सीतापुर के नवीन आदेश में उनसे दो ब्लॉकों का प्रभार समाप्त करते हुए खैराबाद का चार्ज दिया गया है श्री धीरेंद्र सिंह यादव द्वारा काफी समय से मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया जा रहा था कि संगठन के पदाधिकारियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनैतिक और नियमो को ताक पर रख के nprc बना रहे है जिससे ये पदाधिकारी अपने मूल विद्यालय में शिक्षण कार्य न करके nprc के बहाने विद्यालय से गायब रहते थे अक्सर यह सभी nprc bsa office में या ब्लॉक पर अपने कुर्ते चमकाते हुए विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे थे और खंड शिक्षा अधिकारी को पारस्परिक लाभ देते हुए ब्लॉक में अन्य शिक्षको के शोषण पर चुप रहते थे श्री धीरेंद्र सिंह यादव का मानना है कि उनका उद्देश्य मात्र बेसिक शिक्षा में व्याप्त अधिकारियों के और इन कुछ कथित शिक्षक नेताओ के भ्रस्टाचार के विरुद्ध वह प्रत्येक स्तर तक लड़ेंगे अभी उक्त खंड शिक्षा अधिकारी पर माननीय लोक आयुक्त प्रशासन लखनऊ स्तर से कार्यवाही होना लंबित हैं