28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

खजांची के जन्मदिन पर सीएम अखिलेश का खास गिफ्ट, सपा के किन्नर प्रत्याशी को लेकर सीएम योगी पर कसा तंज


इटावा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नोटबंदी के दौरान बैंक की कतार में जन्मे बच्चे ‘खंजाची’ का पहला जन्मदिन मनाया। इस बच्चे का जन्म साल भर पहले नोदबंदी के दौरान हुआ, जब उसकी मां कानपुर देहात के रूरा में बैंक लाइन में लगी थी। दो दिसंबर को जन्मे बच्चे का नाम खजांची रखा गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चे की देखभाल के लिए परिजनों को दो लाख रुपए की सहायता राशि भी दी थी। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर शब्दबाण छोड़े। मैनपुरी सांसद तेज प्रताप यादव और इटावा से पूर्व चैयरमेन हाजी फुरकान अहमद मौजूद रहे।

खचांजी के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने बच्चे के परिवार को सैफई बुलाया और उसे गोद में उठाकर काफी दुलार और तोहफे दिए। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी के दौरान पैदा हुए इस बच्चे के भविष्य के लिये बीजेपी क्या कर रही है? जब बैंक की लाइन में पैदा हुए इस बच्चे की ज़िंदगी में बदलाव नहीं आया तो और लोगों की ज़िंदगी में क्या बदलाव आया होगा?

नए नोट भी कालेधन में बदल रहे हैं

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से किसानों व गरीबों का हुआ नुकसान हैं। सरकार द्वारा चलाये गए नए नोट भी कालेधन में बदल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है। केंद्र व प्रदेश की सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर रही।

अखिलेश ने किया ट्वीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजांची को गोद में लिए तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘नोटबंदी में बैंक की कतार में जन्मा ‘ख़ज़ांची’ एक साल का हो गया, लेकिन उसके घरवालों का खाता आज भी ख़ाली है। वो काला धन वापस आने की झूठी उम्मीदों की क़तार में आज भी खड़े हैं। वो ग़रीब-भोले लोग तो ये भी नहीं जानते कि “राजनीतिक जुमला” किसे कहते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें