28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

खतरे का सबब बना जर्जर हालत में पड़ा बिजली का खम्भा।

शरद मिश्रा”शरद”/हरीश पांडेय
निघासन खीरी:NOI- यूपी पावर कारपोरेशन के लापरवाह रवैये के चलते एक बिजली का खम्भा मामूली हवा चलने पर ही गिरकर खतरे का सबब बन गया है।कसबे के पलिया रोड पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के सामने लगा बिजली का लोहे का खम्भा नीचे से जर्जर अवस्था में हो गया था। ग्रामीणों ने इस बाबत विभाग को कई बार सुचना दी, लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी।आज मामूली आंधी में ही यह खम्भा धराशाई हो गया। अभी तारों के सहारे अटका हुआ है।अगर इसे शीघ्र न हटाया गया, तो किसी भयंकर दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता।ग्रामीणों ने अबिलम्ब खम्भा बदलवाने की माँग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें