लंदन। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी असमा की ब्रिटिश नागरिकता खत्म करने की मांग की गई है। कुछ ब्रिटिश सांसदों ने गृह मंत्री अंबर रड को इस संबंध में पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया में असद सरकार के जघन्य अपराधों का समर्थन करने के कारण असमा की नागरिकता समाप्त कर देनी चाहिए।
लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के प्रवक्ता टॉम ब्रेक ने कहा कि सीरिया की प्रथम महिला एक नागरिक के तौर पर व्यवहार नहीं कर रहीं। उनका रवैया सीरियाई सरकार की प्रवक्ता जैसा है। ऐसे में ब्रिटेन की सरकार उनसे या तो सीरियाई सरकार के बर्बर अपराधों का बचाव बंद करने को कहे अथवा उनकी नागरिकता छीन ले। ब्रेक अपनी पार्टी सांसदों के उस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं जिन्होंने रड से कार्रवाई की मांग की है।
सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद जदीम जहावी ने भी इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि असमा को युद्ध अपराधों को अंजाम देने वाले शासन के प्रचार का हिस्सा बताया है। गौरतलब है कि 41 साल की असमा 2000 में बशर से शादी के बाद से दमिश्क में रह रहीं हैं। उन्होंने अपनी ब्रिटिश नागरिकता नहीं छोड़ी है। सोशल मीडिया में उनके पांच लाख फॉलोअर हैं।