इं. सनत तिवारी:NOI।
इटावा — अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा भेजी गई एआरटीओ की टीम पर आजाद होटल के पास दबंगों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया। हमले मे एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। एआरटीओ की तहरीर पर थाने में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।
तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसे देखते हुए परिवहन आयुक्त ने एआरटीओ को कार्रवाई के लिए जनपद में भेजा। गुरूवार को सुबह 7 से 8 बजे के बीच एआरटीओ की टीम ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग वाली गाड़ी का पीछा कर रही थी । साढ़े सात बजे के लगभग थाना बकेवर के अन्तर्गत आजाद होटल के पास अवैध खनन ढो रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। उन्होंने ट्रक के पास एक सिपाही को कागज लेने के लिये भेजा। इतने मे एक टवेरा गाड़ी आयी जिसमे आधा दर्जन लोग सवार थे। और गाड़ी रोकते ही सिपाही पर हमला कर दिया। भगदड़ होने पर आसपास के काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। जिससे वो लोग भागने लगे लेकिन उसने से दो लोगो को पकड़ लिया गया।
खनन माफियाओं की पूरी करतूत हुई कैमरे में कैद।
पास में होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना हुई कैद।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमेरे के डीवीआर बॉक्स को कब्जे में लेकर जांच शुरू करदी है।