28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

खनन माफियो पर महरबान सदना पुलिस !उत्तरप्रदेश सरकार के कानून के रखवाले योगी सरकार को लगा रहे लाखो का चुना! 


सीतापुर -अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशो के बावजूद खनन माफिया व पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन हो रहा है रात का अँधेरा सुरु होते ही खनन माफिया सक्रीय हो जाते है और प्रशासन आखे बंद करके सोता रहता है 
एक झलक दिखाते है संदना थान क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे अवैध खनन में प्रशासन की मिली भगत को संदना थाना  के बिलहरी चौकी क्षेत्र में हो रहे खनन की सूचना गुप्त सूत्रो द्वारा सीओ मिश्रिख राधारमण जी को दी गयी सुचना पर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे पर हथिया घाट पर पहुचे मौके पर खनन हो रहा था सीओ मिश्रिख के द्वारा एक  अवैध बालू से भरी हुई ट्राली व एक भरी जा रही ट्राली को हथिया घाट से अपने कब्जे में ले लिया जिसको बाद में संदना थाने के सुपुर्द कर दिया ।
सुपुर्द किये हुए ट्रेक्टर ट्राली व अभियुको के सम्बन्ध में जब संदना थानाअध्यक्ष एस•पी• शुक्ल से बात की गयी तो मिडिया बताया की हम अभी सीतापुर आये है ट्रेक्टर ट्राली सीज है दिवान कुलदीप से जानकारी ले लो ।

*क्या कहते है कुलदीप दिवान* कुलदीप दिवान से जब इस सम्बन्ध में जब जानकारी ली गयी तो सीओ मिश्रिख  के द्वारा दी जानकारी के बिलकुल उल्टा ही बता दिया की सोनालिका व स्वराज ट्रेक्टर ट्राली तेलियानी गांव के करीब बिलहरी चौकी प्रभारी रामसजीवन अवस्थी व दो सिपहियो के द्वारा गस्त के दौरान पकड़ी गयी है और साथ में कोई भी अभियुक्त नहीं पकड़ा गया शुक्रवार को दबाव बढ़ने पर बताया की सात लेबर पकडे गए थे उनको छोड़ दिया गया है ।
सूत्रो की माने तो खनन माफिया औरंगाबाद का रहने वाला है जिसको सभी जानते भी है लेकिन संदना पुलिस खनन माफिया को बचाने में क्यों लगी है यह बता पाना बहत मुश्किल है 
इस सम्बन्ध में सीओ मिश्रिख राधारमण जी कहना है की मौके और से पकडे ट्रेक्टर ट्राली व अभियुक्तो को संदना पुलिश के सुपुर्द कर दिया था क्या हुआ उनका क्या हुआ यह जिम्मेवारी संदना पुलिस की है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें