28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

खबर का असर . लोक निर्माण विभाग की जमीन पे बन रही दुकान पे जारी हुआ नोटिस ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर खबर का हुवा असर रिजर्व पुलिस लाइन के स्वरुप नगर में रसूकदार को लोक निर्माण विभाग की जमीन पे बन रही दुकान पे अधिसाशी अभियन्ता ने नोटिस किया जारी . कुछ ऐसा ही न्यूज़ वन इंडिया की पड़ताल में चौकाने वाला मामला आया था सामने. रिजर्व पुलिस लाइन सीतापुर जहाँ से नैपालापुर रोड के रेलवे लाइन से सटीक स्वरूप् नगर में पॉलीथीन डाल के उसके आड़ में रातो बिल्डिंग तैयार कर दिया गया था उस जमीन पे जुग्गी झोपडी डाल कर एक शराबी व्यक्ति रहता था जो की कुछ समय से गायब है । नगर पालिका के व् बिना परमीशन के सामन्य दुकान या मकान नही बनाया जा सकता है । मगर ये तो लोक निर्माण की जमीन है जो कि सरकारी है उसपे रसूकदार अपनी दुकानें बना लिया था । जब इस विषय में लोकनिर्माण विभाग के अधिसाशी अभियन्ता राकेश कुमार ने जांच करवा के नगरपालिका व् पुलिस को सूचित कर कार्यवाही करने का नोटिस जारी किया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें