सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में 23 जुलाई को न्यूज़ वन इंडिया पे 4 विद्यालयों की खबर प्रकाशित की थी
खंड शिक्षा अधिकारी रेउसा सुशील कुमार सिंह ने खबर पर एक्शन लेते हुए 26 जुलाई को 2018 अचानक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाच विद्यालयों को देखा जिसमे प्राथमिक विद्यालय राजपुर मे 7:55 am निरीक्षण के दौरान अध्यापक सुरेंद्र कुमार अमित कुमार उपस्थित मिले बताया विद्यालय मे ,राकेश ,आनंद प्रकाश राजन चार लोग तैनात हैं जो अभी नही आये ।
2-सुबह 7:55 पर निरीक्षण के दौरान उच्चप्राथमिक विद्यालय राजपुर बंद पाया गया अध्यापक रवि कुमार विद्यालय में तैनाथ है लेकिन उपस्थित नही मिले
3- प्राथमिक विद्यालय सीपतपुर 8.35 पर विद्यालय बंद पाया गया प्रधानाध्यापक विद्याधर दीक्षित शिवसंकर ,मनोज कुमार फूलबानो ,अनुदेशक तैनात है।
4-प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर विद्यालय निरीक्षण सुबह 7.35 पर बन्द मिला अनूप कुमार शर्मा सुशील , जितेंद्र कुमार .मेवालाल तैनात है।
5 प्राथमिक विद्यालय मंगलपुरवा 8:22 पर बंन्द मिला देवेंद्र कुमार. परशुराम .सरोज कुमरी
खण्ड शिक्षा अधिकारी रेउसा सुशील कुमार सिंह ने बताया कि जो विद्यालय बंद मिले हैं उनका मानदेय रोक दिया गया हैं