सीतापुर -अनूप पाण्डेय .राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव शीतलहर की आमद को देखते हुए हरगाँव नगर पंचायत द्वारा मंगलवार को थाने के गेट सहित अनेक मुख्य- मुख्य जगहों पर अलाव जलवाये गये ।
ज्ञातब्य रहे अभी कुछ दिन पूर्व समाचार पत्रों ने नगर क्षेत्र में अलाव न जलाये जाने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव नगर पंचायत ने शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य चौराहे सहित ,थाना गेट के सामने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाॅव परिसर , मिल गेट के सामने , कांशीराम कालोनी ,जोशी टोला चौराहा ,तरपतपुर ,रामपुर बरौरा ,हरगाँव तीर्थ पर व नगर पंचायत हरगाँव के सामने अलाव जलवाये। सनद रहे अभी कुछ दिन पूर्व समाचार पत्रों ने नगर क्षेत्र में ठंड को देखते हुए अलाव न लगाये जाने के समाचार को प्रमुखता से छापा था ।उसी समाचार के असर से नगर पंचायतक्षेत्र में अलाव जलाए गये हैं । नगर पंचायत के द्वारा अलाव जलाए जाने से यहां के नागरिकों सहित बाहर से आने वाले नागरिकों ने राहत की सांस ली।