नई दिल्ली, एजेंसी | नोटबंदी के समय अगर आप किसी कारणवश अपने 1000 और 500 के नोटों को बैंक में जमा करने से चूक गए है, तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। नोट बंदी के तहत बंद हुए 1000 और 500 के नोटों को बदलने का एक और मौका भारतीय रिज़र्व बैंक लोगों को प्रदान कर सकता है। सूत्रों के अनुसार लोगों ने रिज़र्व बैंक से आग्रह किया है की जो लोग 30 दिसम्बर तक 1000 और 500 नोटों को बैंक में जमा करने में असफल रहे है उन्हें एक और मौका प्रदान किया जाये।
रुपये जमा करने की सीमा:-
- जानकारी के अनुसार बंद हुए नोटों को बदलवाने की सीमा केवल 2000 रपये रखी जा सकती है।
- नोट बदलवाने के लिए समय सीमा भी तय की जा सकती है, ताकि कोई भी इसका गलत ढंग से इस्तेमाल न कर सके।