28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

खराब प्रगति करने वालेअधीक्षकों को कड़ी चेतावनी सुधार लाने के निर्देश दिये” डीएम

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवर को ’जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय’ की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेंडा बिंदुओं पर एक एक करके समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय प्रगति, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, आशा भुगतान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, नियमित टीकाकरण, टी0बी0 नोटीफिकेशन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि खराब प्रगति वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पत्राचार कर चेतावनी दी जाये। उन्होंने महिला नसबन्दी में शून्य प्रगति वाले ब्लॉक एलिया, कसमण्डा, लरहपुर, खैराबाद, महमूदाबाद, मिश्रिख, परसेण्डी, रामपुरमथुरा, पहला के अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुये सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्थागत प्रसव में पिछले वर्ष कमिटेड धनराशि को खर्च करने के निर्देश सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों को दिये तथा आशा कार्यकत्रियों भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। आशा भुगतान में सुधार के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में सुधार किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं में प्रदर्शन को सूचीबद्ध करते हुये खराब प्रदर्शन वाले विकास खण्डों का विवरण प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि डाटा समय से फीड कराया जाये और इस कार्य में लगे लोगों को पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाये। प्राइवेट संस्थानों में संस्थागत प्रसव का विवरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि आन्तरिक विभागीय समीक्षा नियमित रूप से की जाये तथा प्रगति में सुधार सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जिन योजनाओं में लाभार्थियों को धनराशि वितरित की जानी है, उनमें प्राथमिकता के आधार पर धनराशि लाभार्थियों को दी जाये। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि नियमित रूप से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने उपलब्ध संसाधनों एवं जनशक्ति का सदुपयोग करते हुये बेहतर परिणाम प्राप्त किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि एच0एम0आई0एस0 डेटा को पोर्टल के डेटा से मिलान करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक समय से उपस्थित रहें। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 की दूसरी खुराक लेने वाले लाभार्थियों की सूची बनाकर उनकों फोन के माध्यम से सूचित किया जाये तथा उनके लिये अलग से व्यवस्था की जाये ताकि उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।  बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल, डी0पी0एम0 सुजीत वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें