28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

खाकी ने डाले हथियार, महिलाओं ने संभाली कमान

मेरठ : गुंजन के हौसले की गूंज ने लुटेरे को धूल चटा दी। उसने अपना लूटा गया पर्स वापस लिया और लुटेरे का गिरेबान पकड़कर उसे खींचती हुई रेलवे रोड थाने की हवालात तक ले गई। गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ तो खुद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया। महिला की इस दिलेरी को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

रेलवे रोड थाने के प्रेमपुरी निवासी गुंजन कश्यप हाउस वाइफ है। उनके पति नितिन म्यूजिक टीचर है। सोमवार को गुंजन अकेली ही बेगम पुल स्थित एक अस्पताल से रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थी। गुंजन के मुताबिक, जैसे ही उसकी रिक्शा रेलवे रोड स्थित बर्फ खाना के पास पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार युवक ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया। गुंजन ने शोर मचाने के बजाए रिक्शा से ही लुटेरे को धक्का दे दिया। लुटेरे के नीचे गिरने पर गुंजन ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लुटेरे से अपना पर्स भी छीन लिया। इतनी ही देर में वहां काफी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गुंजन का साहस बढ़ गया। कुछ लोगों की मदद से गुंजन लुटेरे को थाने ले आई। आरोपी ने अपना नाम सलीम उर्फ सईद निवासी मकबरल बजारिया बताया।

गुंजन की इस दिलेरी को देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने उससे लिखित रूप से तहरीर लेकर लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पर्स के साथ बरामदगी दिखाई। गुंजन ने बताया कि उसके पर्स में तीन हजार की रकम थी, लेकिन पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट में 63 रुपए दिखाए हैं, बाकी की रकम वापस लौटा दी। गुंजन ने थाने से ही पति को भी पूरे वाकए से अवगत कराया।

इन्होंने कहा..

गूंजन के लुटेरा पकड़ने की सूचना रेलवे रोड पुलिस से मिल चुकी है, उन्होंने ऐसी बहादुर महिलाओं के सम्मान का निर्णय लिया है।

दीपक कुमार, एसएसपी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें