28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

खाते में भारी रकम जमा पर मायावती को नोटिस 



नई दिल्ली।नोटबंदी के फैसले के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के खाते में भारी भरकम रकम जमा किये जाने के आरोपों वाली याचिका पर चुनाव आयोग ने पार्टी से जवाब मांगा है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती को जारी नोटिस में आयोग ने 15 मार्च तक जवाब देने को कहा।

चुनाव आयोग ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में दाखिल एक याचिका का उल्लेख किया है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद छोटी सी अवधि में कई बार अपने बैंक खाते में भारी भरकम रकम जमा की।

आयोग की चुनाव व्यय इकाई द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, ‘आपसे अनुरोध है कि आपकी पार्टी द्वारा नकदी में प्राप्त चंदों और पार्टी के खातों में जमा धन के संबंध में याचिका में उठाये गये मुद्दे पर अपनी टिप्पणियां और विचार भेजें।’


इससे पहले खबरों के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी पार्टी को इस संबंध में नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय को 26 दिसंबर को दिल्ली में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में बीएसपी के एक खाते में कुल 104 करोड़ रपये से अधिक नकदी जमा होने का पता चला था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें