28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

खाद्यान्न में उचित दर विक्रेता  जमकर करते है ,घोटाला !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर तहसील महोली ग्राम पंचायत मुड़िया उचित दर विक्रेता मुन्नालाल ने कोटे के खाद्यान्न में जमकर घोटाला करते आ रहे हैं इसकी शिकायत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा ।
आपको बताते चलें कोटे से संबंधित ग्रामीण लोग जोकि गरीब  व् मजदूर लोग कोटेदार से राशन में घटतौली वह बेईमानी से परेशान होकर आए दिन एसडीएम या जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देते रहते हैं मगर उचित दर विक्रेता पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ऐसा ही कुछ मामला मुड़िया खेड़ा गांव का है जहां पर मुन्ना लाल 2 यूनिट पर 2 किलो राशन कम देते हैं तथा राशन कार्ड धारक अगर कोई विरोध करता है राशन कार्ड धारक को उल्टा-सीधा सुना के भगा देते हैं अंतोदय कार्ड 35 किलो राशन में 30 से 32 किलो तौलने पर निकलता है अगर गरीब ग्रामीण राशन कार्डधारक ने बताया की हम लोग कोटेदार से परेशान हो गए हैं अगर विरोध करते हैं तो कोटेदार उल्टा-सीधा सुना देता है
और तो और अंधे व विकलांग  को भी पूरा राशन नहीं देते है ।
जब इस विषय में न्यूज वन इंडिया की टीम मुड़िया गांव में पहुंची तो 20 ग्रामीणों ने खुलकर कैमरे पर बुजुर्ग  अंधे व् बिकलांग  आदमी ने बताया की 35 किलो में मुझे 30 या 31 किलो राशन मिलाता है । हम लोगों को मुन्ना लाल उचित दर विक्रेता पूरा व पूरे यूनिट कार्ड धारकों को राशन कभी नहीं देता है सदा 7 यूनिट पर 4 यूनिट का राशन देते है ।जिनके नाम शानू देवी, राम देवी,जदुरा. छेद्द, सरवन कुमार दिनेश,  नन्दराम, सुनील ,भोले आदि है जिनको कभी पूरा राशन नही मिला ।
जब इस विषय में एसडीएम महोली से बात की गई तो उन्होंने तत्काल जांच कर कार्यवाही करने को कहा !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें