नई दिल्ली, एजेंसी । अपनी ही सेहत का ध्यान नहीं रख पाते। इसके चलते वे कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं जो उनकी सेहतमंद जिंदगी के लिए खतरा बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से काम आपको खाना खाने के बाद नहीं करने चाहिए।
खाना खाने के तुरंत बाद अगर आप नहाते हैं तो आपको अपनी ये आदत जल्द से जल्द छोड़नी होगी। भोजन करने के बाद नहाने से खाना सही से नहीं पचता और पेट में दर्द की शिकायत आती है। इस वजह से रक्त प्रवाह धीमा हो जाता है और पाचन तंत्र भी कमजोर होता है।
हालांकि खाना खाते ही बहुत तेजी से नींद आती है लेकिन ऐसे में आपको कभी भी सोना नहीं चाहिए। अगर आप खाना खाने के बाद सो जाते हैं तो इससे सीने में जलन, खाना पचने में दिक्कत और सूजन आ जाती है। साथ ही इन कारणों से नींद पर भी असर पड़ता है।
बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे खाना खाने के तुरंत बाद सिगरेट पीने लगते हैं। ये सिर्फ आपके फेफड़ों के लिए ही नहीं बल्कि आपके पाचन तंत्र पर भीअसर डालता है। खाने के तुरंत बाद सिगरेट पीने से फेफड़ों और आंतों में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
हालांकि फल सबसे आसानी से पचते हैं लेकिन अगर आप इन्हें खाना खाने के तुरंत बाद या पहले खाते हैं तो ये आपके पेट में लंबे समय तक बने रहते हैं। इस कारण जलन, डकार, पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं सामने आती हैं।
अगर खाने के तुरंत बाद चाय पीने के शौकीन हैं तो आपका ये शौक आप पर भारी पड़ सकता है। भोजन के बाद चाय पीने से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है जिस वजह से आपको कमजोरी, चक्कर, सीने में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है। साथ ही आप एनिमिया का शिकार भी बन सकते हैं।