28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

खाना छोड़कर अब सिर्फ फल ही खाते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली एजेंसी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट भाषण खत्म होने के बाद लंच के दौरान वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती के साथ फल और सलाद खाया। जब उनसे इस बार में पूछा गया तो केजरीवाल ने बताया कि इन दिनों वे सिर्फ फलाहार कर रहे हैं।
उन्होंने अन्न खाना छोड़ दिया है और केवल सूप, फल, सलाद आदि ही खा रहे हैं। केजरीवाल ऐसा शुगर को नियंत्रित रखने के लिए कर रहे हैं। पंजाब-गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान में परहेज नहीं रख पाने के कारण केजरीवाल का शुगर लेवल काफी ज्यादा हो गया था।
दिल्ली में पहली बार ‘आउटकम’ बजट
दिल्लीवाले अब जान सकेंगे कि उनका पैसा कहां खर्च हो रहा है। सरकार ने खर्च में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए पहली बार आउटकम बजट का प्रावधान किया है। इसके तहत जो वस्तुएं खरीदी जाएंगी उनका जनता को क्या फायदा हुआ इसकी तिमाही समीक्षा होगी।
सरकार ने गिनाए फायदे
उदाहरण के तौर पर यदि किसी अस्पताल के लिए 10 करोड़ की स्कैनिंग मशीन खरीदी गई है तो उससे एक वर्ष में कितने लोगों की स्कैनिंग होनी है यह भी निश्चित होगा। यदि उतने लोगों की स्कैनिंग नहीं होती है तो इसकी समीक्षा कर जवाबदेही तय होगी। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आउटकम बजट 31 मार्च तक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
सरकार ने आउटकम बजट की शुरूआत के साथ ही उसकी सफलता के लिए भी कई इंतजाम किए हैं। इसके तहत एक निगरानी और आकलन यूनिट बनाई जाएगी। यह इकाई निगरानी और मूल्यांकन के आधुनिक तरीकों का प्रयोग करेगी। इससे नीतियों के निर्माण में सुधार आएगा और सार्वजनिक सेवाएं बेहतर तरीके से आम लोगों तक पहुंचाई जा सकेंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें