28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

खाना बनाते लगी आग से करीब 50 हजार का नुकसान ।

अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी :NOI।

उत्तर प्रदेश सीतापुर थाना थानगांव क्षेत्र में शुक्रवार को खाना बनाते समय अचानक आग लग जाने से करीब एक बीघा गन्ना,5घर जलकर तबाह हो गए करीब 50हजार का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा।बताते चले।थाना थानगांव के ग्राम बजरंगगढ़ मजरा तरसेवरा निवासी गबई उर्फ उस्मान के घर मे शुक्रवार को दोपहर में औरते खाना बना रही थी।अचानक चूल्हे से चिंगारी भड़क गई।जिससे पास के करीब एक बीघा गन्ना,सुनील, उस्मान पुत्र अज्ञात,राजेश,सुनील,नरेश,सुरेश आदि लोगो के घरों को आग की लपटों ने तबाह कर दिया।जिससे करीब कपड़ा,वर्तन,अनाज,आदि लगभग50हजार का नुकसान होने की बात पीड़ितों द्वारा कही जा रही।ग्रामीणों की मदत व थानगांव की पुलिस द्वारा आग पर कड़ी मसक्कत से काबू पाया जा सका। आगअपने आगोश में

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें