शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा/NOI-लखीमपुर धौरहरा खीरी:- रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खमरिया क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर एक घर मे खाना बनाते समय लगी आग में लगभग दो दर्जन घर जलकर खाक हो गए । जिसमे लाखो की संपत्ति के साथ करीब एक दर्जन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के गांव मोहम्मदापुर के मोहल्ला चमारन टोला में मंगलवार की दोपहर संतू पुत्र हेमराज के घर मे खाना बनाते समय भड़की आग की चिंगारी से दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। भीषण अग्निकांड में रामप्रकाश,चंद्र किशोर,श्यामलाल, लक्ष्मण ,तेजनारायण पुत्रगण डींगुर ,अजय कुमार पुत्र बैजनाथ ,बैजनाथ पुत्र शिवनारायण ,इतवारी पुत्र गोकरण,रामपाल पुत्र बिहारी,मालती पुत्र बंशी,रामु पुत्र बालक राम ,राधे सोहन,रामनरेश ,सुंदर, पुत्रगण रंगीलाल ,राजू पुत्र सुंदर,राममूर्ति ,रमेश चंद्र , जयप्रकाश ,पुत्रगण संभूदयाल,गोकरण पुत्र दुजई, की लाखों की कीमत का घर गृहस्थी व नगदी जेवर जलकर खाक हो गया। वही रामप्रकाश की तीन गाय व तीन बकरी तथा रामनाथ की पांच बकरियां व राममूर्ति की एक गाय की जलकर मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।