28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

खाने के साथ साथ घर का सामान भी खा जाती है ये लड़की, बच के रहियेगा

Mum and daughter has a rare condition that gives her cravings to eat toys.

नई दिल्ली, एजेंसी। क्या मानसिक स्थिति होगी उस मां की जो इस बात से परेशान है कि उसकी बेटी खाती बहुत है। लेकिन ये जानकर भी आपको हैरानी होगी कि आखिर उस मां की बेटी खाती क्या है! 29 साल की उस महिला को अपना घर अभी तक दो बार बदलना पड़ा है और इसका कारण उनकी बेटी है। उसकी बेटी ‘फारहा’ जब 10 महीने की थी तब वो पैर का अंगूठा चूसा करती थी। जब उसने इस बात की चिंता जताई, तो लोगों ने बताया कि ये स्वाभाविक है और बच्चे ऐसा करते हैं।

Mum and daughter has a rare condition that gives her cravings to eat toys.

जैसे फारहा बड़ी होने लगी वो घर के बाकी सामान भी खाने लगी। उसकी मां ने बताया कि उसने अपनी सैंडल की चिपकने वाली स्ट्रैप भी खा ली। इस बात पर ध्यान तब दिया जब उसने सैंडल देखी। उसकी मां ने बताया कि एक दिन उसने फारहा की पॉटी में कारपेट के धागे देखे थे। जैसे फारहा बड़ी होने लगी वो घर के बाकी सामान भी खाने लगी। उसकी मां ने बताया कि उसने अपनी सैंडल की चिपकने वाली स्ट्रैप भी खा ली। इस बात पर ध्यान तब दिया जब उसने सैंडल देखी। उसकी मां ने बताया कि एक दिन उसने फारहा की पॉटी में कारपेट के धागे देखे थे।

Mum and daughter has a rare condition that gives her cravings to eat toys.

जब उसने अपनी बेटी से पूछा कि उसने क्या खाया है, तो उसने कारपेट की तरफ इशारा किया। मां ने गौर किया, तो उसके कारपेट पर दांत के छोटे-छोटे छेद बने थे। पहले तो उसे लगा कि ये दांत आने की वजह से हो रहा है, पर बाद में पता चला कि बच्ची Pica (पिका) नाम की दुर्लभ बिमारी से ग्रसित है। इस बिमारी में लोगों को वो चीज़ें खाने की इच्छा होती है, जो खाने लायक न हो। फारहा हर वो चीज खा लेती है, जो उसे देखने में अच्छी लगे, जैसे कारपेट, दीवार का किनारा, जूते की स्ट्रैप, खिलौने आदि।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें