28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

खीरी ब्रांच शाखा नहर की सभी माइनर व रजबहा उफान पर किसानों की फसल हुई बर्बाद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया खीरी ब्रांच शाखा नहर अटरिया क्षेत्र की कई माइनर एवं रजबहा उफान पर है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों कि सैकड़ों बीघे फ़सल जलमग्न हो कर हो रही बर्बाद जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। ताजा मामला क्षेत्र के गाजीपुर,असेनिया, पाण्डेय रामपुर में भी सोमवार रात में माइनर फट जिसमें सैकड़ों किसानों कि फ़सल जलमग्न हो गई है।और अधिकारी मौन है

बताते चलें कि खीरी ब्रांच शाखा नहर की सभी माइनर व रजबहा उफान पर है बता दें कि अटरिया क्षेत्र के सनियावां, नरपतपुर अटरिया नहर स्कोप व मुजफ्फरपुर रजबहा,मनवा गढ़ी सहित अन्य माइनरों में पानी क्षमता से अधिक छोड़ा गया था जिसमे किसानों की सैकड़ों विघा फसल जलमग्न हो गई थी वही ताजा मामला मंगलवार की रात में अटरिया के गाजीपुर माइनर में भी क्षमता से अधिक पानी आने से यहां भी किसानों की फसल जलमग्न हो गई है वही गाजीपुर के किसानों का कहना है कि बीते दो दिनों से नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जा रही है पर अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया जो समस्या का निराकरण करवाए और फटी माइनर में बांध लगवाए।

बाक्स
अटरिया सीतापुर।खीरी ब्रांच शाखा नहर में 15 दिसंबर तक नहर सिल्ट सफाई कर पानी प्रवाहित करने का आदेश जल शक्ति मंत्री डाक्टर महेंद्र सिंह ने दिया था जिसको पूरा करने में अटरिया व सिंधौली के नहर विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के आदेश पर पानी फेर दिया और ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से नहरों व माइनरों में पानी प्रवाहित दिखाकर अपनी वाहवाही बटोरना चाहते थे जिसके चलते बीते 14 दिसंबर की रात पानी नहर शाखा में छोड़ा गया था। जिसमें क्षेत्र में किसानों के बीच हां-हां कार मचा है।

इन गरीब किसानों का हुआ भारी नुकसान

बाक्स
अटरिया सीतापुर।खीरी ब्रांच नहर शाखा से निकली गाजीपुर माइनर जो बीते दो दिनों से उफ़ान पर है और क्षेत्र के गाजीपुर, पाण्डेय रामपुर,असेनियां गांव के निकट माइनर में पानी क्षमता से अधिक होने से फट गई जिसमें किसान कृष्ण बिहारी 4 बिघा,चेतन रावत 2 बिघा, सुंदर लाल 4 बिघा, छोटे लाल 4 बिघा, गंगाराम 3 बिघा, राकेश कुमार 3 बिघा,मुरली 3 बिघा,राम चरन 2 बिघा, छत्रपाल 4 बिघा, रामलोटन 5 बिघा,रमेन्दर 4 बिघा, नत्थाराम 2 बिघा, चन्द्र वली 2 बिघा,रज्जन लाल 4 बिघा,मोलहे 2 बिघा,लोनहे 2 बिघा,किसोर 2 बिघा,गुरुचरन 1 बिघा,सोहन लाल 5 बिघा,केवली 4 बिघा, रामकुमार 2 बिघा,रतन लाल 2 बिघा, ओमप्रकाश 2 बिघा,विजय 2 बिघा,जागन 3 बिघा सहित अन्य तमाम किसानों की फसल जलमग्न हो गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें