आजमगढ़। जिले की पुलिस ने बीती 31 अक्टूबर को देवगांव थाना क्षेत्र के रणमो गांव में हुई विपिन यादव की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पड़ोसी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने हत्या पुरानी जमीनी रंजिश और बार-बार दी जा रही हत्या की धमकी के चलते की।
सिटी एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बुधवार को बताया, ‘‘देवगांव थाना के रणमों निवासी विपिन कुमार यादव उर्फ नन्हकू की बीती 31 अक्टूबर की रात को रणमों मौर्या बस्ती में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई मनोज यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान मृतक के पड़ोसी विकास यादव का नाम सामने आया, जिसे मंगलवार देर शाम पुलिस ने बुढउ बाबा मंदिर के पास वन विभाग के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।’’
एसपी ने कहा कि आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
एसपी सिटी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि मृतक विपिन यादव उसका पड़ोसी था और आपस में जमीन संबंधी विवाद था। इसे लेकर विपिन कई बार उसे (विकास यादव) मारने की धमकी दे चुका था। विपिन से विकास को जान का खतरा था।
गंगवार ने बताया, ‘‘आरोपी ने बताया कि अगर वह मृतक विपिन की हत्या नहीं करता तो वह मेरी हत्या कर देता। इसीलिए योजनाबद्ध तरीके से उसने मौर्या बस्ती में लक्ष्मी-गणेश मूर्ति स्थापना के समय विपिन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।’’