शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- सरकार द्वारा मावेशियों की सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत 15 मार्च से ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र में खुरपका , मुंह पका टीकाकरण अभियान का शुभारंभ वर्तमान भाजपा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के पैतृक गांव बेलतुआ में पशु चिकित्सको की टीम द्वारा पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी की उपस्थिति में गाय को टीका लगाकर शुभारम्भ किया गया। ईसानगर स्थित पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष में दो बार पशुओ की सुरक्षा के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाकर टीम द्वारा गांव गांव जाकर टीकाकरण किया जाता है ।अभियान पैंतालीस दिन चलाया जाता है यह अभियान 15 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में डॉ प्रदीप कुमार
,डॉ भगवान सिंह,चरण सिंह तोमर गिरिराज सिंह महादेव राणा रविन्द्र सिंह विजय यादव राम कैलास ,मंजीत, संदीप घर घर जाकर निशुल्क टीका करण करवा रहे है।