ऐसे बढ़ाये स्पीड :-
– आप अपने मोबाइल सेटिंग में जाकर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में बदल ले जिससे आपकी स्पीड डाटा बढ़ जाएगी।
– आप फिर मोबाइल सेटिंग में जाकर Access point names को क्लिक करे और आने वाले ऑप्शन में APN प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनकर Ipv4/Ipv6 पर कर देवे।
– यह मौजूद Bearer के ऑप्शन को LTE को सिलेक्ट करे।
– एंड्रॉयड सिस्टम के द्वारा सेव की गई कैश फाइल्स को डिलेट करने से भी आपकी स्पीड बढ़ जाती हैं।