सीतापुर- अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद
सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में आज खुशहाल दिवस एवं मानशिक मेले का हुआ आयोजन जो हर महीने 21 दिनांक को मनाया जाता है आज खुशाल दिवस का उद्घाटन बिसवां विधायक महेंद्र यादव ब्लाक प्रमुख रंजना अवस्थी ने फीता काट कर मेला का शुभ आरंभ किया जिसमे 45 मानसिक मरीजो को देखा गया वही सूचना पर आये कसमंडा स्टेट के कुँवर दिनकर प्रताप सिंह भी मौके आकर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया साथ ये भी बताया की शासन की योजना महत्व पूर्ण है जिनका लाभ सभी लोगो को उठाना चाहिए इस अवसर पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरज सिंह ,अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेयी व समस्त स्टाप मौजूद रहा..