28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

खून पसीने की मेहनत से तैयार फसल आवारा जानवरों का बन रही निवाला ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश-सीतापुर रामपुर मथुरा 10अगस्त 2018
रामपुरमथुरा क्षेत्र में आवारा जानवरों से किसानों की फसलें हो रही चौपट ।लाख कोशिशों के बावजूद भी नही बच पा रहे किसानों के खेत।खून पसीने की मेहनत से तैयार फसल आवारा जानवरों का बन रही निवाला ।
क्षेत्र में कई सैकड़ा छुट्टा गौवंसीय जानवर झुण्ड बनाकर घूम रहे हैं।जिनसे किसानो की फसल को काफी नुकसान हो रहा है।किसान रात दिन जागते है।और अपने खेतों में लगी फसल की रखवाली करते हैं।परन्तु पलक झपकते ही छुट्टा जानवर खेतों घुसकर फसल को चर जाते हैं।किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा जानवर बने हुए हैं।कलुवापुर गांव के बिजय ,भगौती,सन्तराम,धर्मेन्द्र आदि किसानों का कहना है कि आवारा जानवारो से हमलोग रात दिन खेतो में डेरा डालकर फसल को बचाते है।परन्तु जरा सी भी चूक होने पर झुण्ड के झुण्ड आवारा जानवर खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर जाते हैं।तिवारीपुर गांव के बड़े कास्तकार राजित राम मिश्र का कहना है कि छुट्टा जानवरो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।जिससे हम लोगों को फसल बचा पाना एक चुनौती सी बनी हुई है।लाख कोशिशों के बावजूद भी आवारा जानवर फसल को बर्बाद कर रहे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें