नई दिल्ली, एजेंसी:भारत की यह प्रथा रही है कि अगर कोई महिला अपने हक की बात करती है तब उसकी आवाज़ को दबाने की कोशिश की जाती है. ऐसा ही कुछ वाकया सामने आया है उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से जहाँ भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों से तंग और परेशान होकर महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने खून से ख़त लिख अपनी परेशानियों को व्यक्त किया. लेकिन इस खून भरे ख़त लिखने पर भ्रष्ट अधिकारियों ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.
महिला ने यह ख़त शौचालय की मांग के लिए लिखी थी. बता दे कि पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक खुले में शौच ना करने की मुहीम चला रहे है. वही उत्तर प्रदेश में महिला के शौचालय की मांग पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है.
महिला ने खुले में शौच करने से मना कर धरना प्रदर्शन किया जो बाद में भूख हड़ताल में बदल गया. महिला ने पैसे की मांग की पर उसे पैसे की जगह बार-बार परेशान किया जाने लगा इससे तंग आकर महिला ने योगी से मदद की गुहार लगायी और सीएम योगी को खून से ख़त लिख कर यह सूचना दी.
महिला के लेटर लिखने के बाद प्रशासन हरकत में आया. महिला ने लेटर में लिखा है कि आगरा में शौचालय को लेकर प्रशासन का रवैया लचर है. महिला ने लेटर के माध्यम से सीएम को बताया है कि आगरा में शासन ने 488 शौचालय स्वीकृत कर दिए हैं. लेकिन जरूरत मंदों को शौचालय नहीं मिला है.