सरफराज अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच । बगहा न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार देर शाम तक हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता उ०प्रा०वि०बगहा तथा प्रा०वि०मीरनपुरवा के संयुक्त प्रांगण मे हुआ। मुख्य अतिथि
खंड शिक्षा अधिकारी बलहा फूल चंद्र मौर्य की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चो का उत्साहवर्द्धन किया तथा न्याय पंचायत के सभी अध्यापको का हौसला बढ़ाया। ग्राम प्रधान श्री गया प्रसाद दुबे जी का सहयोग रहा। आयोजन मे दौड़, कबड्डी, कूद, खो-खो, गोला फेक, वन्दना , गायन मे छात्रो ने प्रतिभाग किया। कबड्डी मे उ०प्रा०वि० बगहा की टीम छात्र रतीराम के नेतृत्व मे विजयी रही तथा बनकटवा की टीम ओवरआल चैम्पियन घोषित की गयी। अहिरनपुरवा विद्यालय ने खो-खो मे प्रथम, प्रा०वि०व उ०प्रा०वि० गायघाट की टीमो ने दौड़ मे , सर्रामुन्दरी विद्यालय ने लम्बी कूद मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम मे संकुल प्रभारी श्री राधेश्याम आर्य, श्री घनश्याम जी, मो०अकरम , श्रीमती विभा त्रिपाठी, नूरूल हक अंसारी , अंजनी कुमार तिवारी जी तथा समस्त शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।