सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना खैराबाद में थाना दिवस पर खैराबाद थाना इंचार्ज सचिन कुमार सिंह के साथ साथ उप जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी भी मौजूद रहे और खैराबाद तथा तहसील के तमाम गांव की समस्याओं को समझा वह चाहे जमीनी विवाद हो या कोई और समस्या.
आपको बता दें I. S.प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही तमाम समस्याओं का समाधान कर दिया जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली तथा कुछ समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित कानूनगो तथा लेखपाल से जांच कर समाधान करने को कहा इस मौके पर थाना इंचार्ज सचिन कुमार सिंह के साथ-साथ कानूनगो लल्लू राम शुक्ला ,लेखपाल इंद्रेश त्रिपाठी ,खैराबाद लेखपाल विनय शुक्ला ,खैराबाद नगर पालिका से नजूल एक्सपेक्टेड रामाश्रय, लेखपाल शिव प्रकाश, तथा लेखपाल शैलजी जैन, ओम प्रकाश यादव , तथा तहसील के तमाम लेखपाल भी उपस्थित रहे