सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान /NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना छेत्र खैराबाद के अंतरगत ग्राम खुरेहता में फिर किया जंगली जानवरो एक मासूम बच्ची पर जान लेवा हमला शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे शगुन पुत्री (सिद्ध नाथ यादव )सोच के लिए गांव के पड़ोस में शिव सिंह के खेतों के पास गई इसी दौरान शगुन पर कुछ जंगली जानवरों ने हमला कर दिया ।शगुन डर के मारे रोने वाला चिल्लाने लगी तभी गांव वाले लड़की की आवाज सुन उसे बचाने पहुंच गए लेकिन तब तक शगुन बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी गांव वालों का कहना है के 4 से 5 जंगली जानवर शगुन को बुरी तरह से नोच रहे थे
गांव वालो ने लड़की को जानवरो से तो बचा लिया पर लड़की ज़ख़्मी होने के साथ साथ काफी डर व् सहम गई है और गांव वाले भी अब अपने खेतो में जाने से घबरा रहे है क्यों की अभी भी जंगली जानवर गांव के आस पास हो सकते है ।कुछ लोगो का कहना है के यह जानवर जंगली कुत्ते है तथा कुछ लोग भेड़िये बता बता रहे है पर जो भी है प्रशासन को इस समस्या पे गौर करने की ज़रूरत है