सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जंप्स सीतापुर के खैराबाद में बी जे पी के सिम्बल से चुनाव लड़ने वाले प्रत्यशी जुबैर अंसारी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी एक भव्य रोजा अफतार का आयोजन किया गया जिसमें अमीर ,गरीब छोटे ,बड़े, तथा खैराबाद के कई मोहल्लों के लोगों ने शिरकत की अफ्तार का आयोजन खैराबाद कसरैला रोड में स्थित जुबैर अंसारी की फैक्ट्री में हुवा। अफ्तार की तैयारी सुबह से ही होने लगी थी ।जिस की देख रेख में कई लोग लगे थे।इस अफ्तार में एडिशनल एस पि मधुबन सिंह ,खैराबाद चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा, गुलफाम खान, तारिक खान, मुन्ने मियां ,तथा इन के साथ साथ हज़ार से अधिक लोगो ने एक साथ रोज़ खोला और नमाज़ अदा की