सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। खैराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में बुद्धवार की रात डीजे पर नाचने गाने को लेकर मनबढ़ों ने हमला बोल दिया। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए जबकि भगदड़ में कई चोटिल हैं। मनबढे लोगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10बजे मेले मे नर्तकी नाच देखने को लेकर प्रमोद पुत्र रतनू निवासी जैनापुर ने तख्त पर जबरन बैठे तीन लोग तिवारी,हुकुम चन्दर,हरिष्चन्द्र पुत्र भगवानदीन को तख्त से उतर कर नाच देखने को जैसे ही कहा तीनो भाई गुस्से मे आ गये।और वहॉ चले गये लेकिन कुछ देर बाद तीनो लोग वही दुबारा डंन्डे लेकर आये और प्रमोद पर हमला कर दिया।मार खाते देख बीच बचाव करने आयी समिरता पत्नी बहोरी लाल,अंजली पत्नी हरीश व प्रमोद पुत्र रत्नू को डंडो से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया व मौके से भाग निकले।घायलो को उपचार के लिए समुदायिक केन्द्र मे ले जाया गया ।प्रमोग हालत बिगड़ते देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।उपद्रवियो और लाठी डंडे से मारपीट होती देखकर भगदड़ मच गई जिससे कई अन्य लोगो को भी चोटें आईं।तीन लोगों के खिलाफ थाना खैराबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।घटना से नाराज लोगों से बात कर पुलिस मामला शांत कराया।गॉव वालो ने कड़ी कार्यवाही की मॉग की है।पुलिस वालो ने भरोसा दिलाया कि हर हाल मे कड़ी कार्यवाही की जायेगी। एसओ सचिन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।