सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष कुमार गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर सीतापुर
ग्राम पंचायत खैरुल्लापुर के कोटेदार बनवारी लाल पर 3 महीने से मिट्टी के तेल का वितरण ना करने पर व घटतौली का आरोप लगाया है प्रार्थी सीता राम के द्वारा यह आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कोटेदार बनवारी लाल ऐसा ही तकरीबन 3 महीने से मिट्टी के तेल का वितरण नहीं किया गया है प्रार्थी सीताराम ने बताया की 4 किलो प्रति यूनिट तेरा रुपए की दर से देते हैं यदि हम लोग कोई इसका विरोध करते हैं या उनको बताने की कोशिश करते हैं तो भद्दी भद्दी गालियां देकर जो राशन देते हैं उसे भी देने से मना कर दिया जाता हम गरीब लोग जो राशन के सहारे अपनी जीविका को चलाने का कार्य किया जा रहा है उसके साथ कोटेदार बनवारी लाल हम सभी लोगों के पेट से खिलवाड़ कर रहे हैं यदि ऐसा ही कोटेदार बनवारी लाल का रवैया रहा तो आए दिन हम लोगों के राशन में कटौती होती रहेगी इस बात को लेकर के तहसील दिवस में शिकायत कर लोगों ने न्याय की गुहार की है प्रार्थी इससे पहले भी एक प्रार्थना पत्र दे चुका है जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस से प्रार्थी को और ज्यादा दिक्कतें बढ़ गई हैं तहसील दिवस अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार एक बार फिर लगाई है अब देखने वाली बात यह होगी की गरीबों के साथ हो रहा अन्याय गरीबों के साथ किया जा रहा जीविका से खिलवाड़ तीन चार महीने से मिट्टी के तेल का आवंटन ना होना पूरे राशन की जगह आधा ही राशन मिलना इन सारी समस्याओं का समाधान आखिर कब तक होगा या फिर ऐसे ही मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा और या फिर गरीबों के पेट से ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा अब सवाल यह उठ रहा है कि 3 महीने से मिट्टी के तेल का वितरण ना होना व लाभार्थियों को दिए जाने वाले राशन में घटतौली करना यह क्या सिद्ध कर रहा है या तो फिर उनको मिट्टी के तेल का आवंटन नहीं किया गया है या फिर और यदि किया गया है तो लाभार्थियों को क्यों नहीं मिला यह कोटेदार को संदेह के घेरे में लाकर के खड़ा करता अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रार्थी सीता राम के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कार्रवाई आला अधिकारियों के द्वारा देखने को मिलेगी या फिर नहीं फिलहाल कोटेदार के हौसले बुलंद है