गंज पुलिस ने शव को उतार कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
बीती रात से गायब था गंजडुंडवारा थाना के क्षेत्र के नगला भीकम का नितिन
एंकर कासगंज जनपद में बीती रात से लापता एक युवक का शव पेड पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची जनपद की गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक की शिनाख्त नितिन कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी नगला भीकम थाना गंजडुंडवारा के रूप में हुई। मृतक युवक के पिता धर्मपाल की माने तो नितिन गत दिवस बुधवार की शाम घर से खाना खाकर निकल गया था, उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका देर रात कहीं पता नहीं चला।आज गुरुवार की सुबह उसका शव गंजडुंडवारा मंडी समिति के निकट खेत में लगे एक पेड पर लटका हुआ मिला।पुलिस ने शव को उतरवाकर शिनाख्त कराई, तब पता चला कि यह शव नितिन का है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या किये जाने के मामले में जांच पडताल कर रही है।
वाइट –