सीतापुर-अनूप पाण्डेय/ NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में कोविड 19 के प्रोटोकाल की उड़ाई जा रही धज्जियां।
दो 2 गज की दूरी बहुत है जरूरी यह संदेश पूरे देश में लगातार चल रहा है जबकि इस समय कोरोना महामारी के चलते लगातार सरकार व जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं मगर सीतापुर सदर तहसील में जिला पंचायत के पर्चे वापसी में व चुनाव चिन्ह लेने को लेकर यहां पे जन सैलाब उमड़ा हुआ है यहाँ न कोई भी ऐसी सुरक्षा नहीं दिखाई पड़ी कि लोगों को 2 गज की दूरी बनाई जा सके ना पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी ना ही किसी अधिकारी इस मामले पर संज्ञान ले रहा है यहां पर भीड़ इस कदर से उमड़ी हुई है कि एक दूसरे पर लोग चढ़ते नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन द्वारा कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि लगातार पूरा देश इस बीमारी से जूझ रहा है।