लखनऊ । यूपी में रविवार को तीसरे चरण का चुनाव 12 जिलों की 69 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालांकि आगामी चरणों के लिए सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं का यूपी दौरा जारी है। रविवार को भी सभी दलों के यूपी के दंग के लिए प्रदेश भर के कई जिलों में जनसभाएं की। इसी क्रम में सीएम अखिलेश यादव महोबा के दौरे पर थे।
जनसभा में जनता से वोट की अपील
अखिलेश यादव महोबा में जनसभा संबोधित करने पहुंचे थे।जनता से सपा के लिए वोट की अपील करते हुए अखिलेश ने सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में गठबंधन की सरकार आने वाली है।उन्होंने कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस का गठबंधन ही सरकार बनाएगा।
उन्होंने इस दौरान सपा सरकार की योजनाएं का गुणगान किया।उन्होंने सपा सरकार की डायल 100, महिलाओं के लिए 1090 व अन्य योजनाओं का नाम भी लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में बेसहारों को पुलिस का सहारा मिलना शुरू हो गया, इस सरकार में पुलिस वालों में पीड़ितों से तहजीब से बात करना शुरू कर दिया।उन्होंने कहा कि हमने बुंदेलखंड के किसानों को मदद दी।
पीएम मोदी पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे दिन की बात करने वाले सिर्फ दावे ही करते रहा गए, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अच्छे दिन के नाम पर लोगों को लाइनों में खड़ा कर दिया। इन्हीं लाइनों में अपना पैसे निकालने आए लोगों की मौत भी हुई।उन्होंने जनता से कहा आप ही एक ऐसी योजना बताई जो इन्होंने गरीबों की लिए बनाई हो।