लखनऊ। बीएसपी प्रमुख मायावती की ओर से गठबंधन को लेकर दिखाई गई बेरुखी के अगले दिन शुक्रवार को एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ इशारा किया कि अगर कहीं भी गठबंधन की पहल होती है तो एसपी इसमें सबसे आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है। सभी पार्टियां आपस में गठबंधन कर रही हैं। एसपी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम तो बीजेपी से लड़ रहे हैं और इसमें कोई साथ आना चाहे तो उसका स्वागत है। अगर कोई हमसे रिश्ता बनाने की पहल करता है तो हम उससे पहले आगे बढ़कर रिश्ता बना लेते है। हालांकि, फिल्म पद्मावती फिल्म की रिलीज पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
अयोध्या में सीएम को वोट मांगने पर होना पड़ा मजबूर
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव प्रचार अभियान शुरू किए जाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हमने मेयर पद पर किन्नर उम्मीदवार खड़ा किया, जिसने सीएम को वहां आकर वोट मांगने पर मजबूर कर दिया। हाल यह है कि सीएम पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद से कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। पार्षदों के लिए भी अब छलने वाला घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के लोग दूसरी पार्टियों में कूड़ा और गंदगी ढूंढ़ते हैं। सबसे ज्यादा कूड़े का संबंध बीजेपी से है क्योंकि नगर निगम और नगरपालिकाओं पर बीजेपी का कब्जा सबसे ज्यादा है।
दान देने वालों के राज में भूख से हुई मौत
अखिलेश यादव ने बरेली में भूख से हुई महिला की मौत पर भी तंज कसा। वह बोले कि महिला को अनाज नहीं मिला जबकि प्रदेश में दान और प्रसाद देने वालों का राज है। हम तो लोगों का दुख दर्द समझते हैं। सचिवालय के पास मस्जिद के करीब भीख मांगने वाली दो महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिलवा दी थी।