28 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

गठबंधन बाहरी प्रत्याशी होने का मामला नही थमा सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष आवास पर काटा हंगामा।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे की अटकले बढ़ती जा रही है बाहरी प्रत्याशी होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है बाहरी प्रत्याशी के विरोध में सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने बसपा जिलाध्यक्ष के आवास पर विरोध प्रदर्शन कर बसपा जिलाध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि बाहरी प्रत्याशी नहीं बदला गया तो वह सभी लोग सामूहिक रूप से अपने अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे गौरतलब है कि इससे पूर्व भी सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के आवास सहित संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान स्थानीय गेस्ट हाउस में नकुल दुबे के सामने जहां हाथापाई की नौबत आ गई थी सहित बसपा सुप्रीमो के आवास लखनऊ पर भी अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं ।
जहां हर राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए बूथ स्तर तक पसीना बहा रहे हैं ऐसे में बाहरी प्रत्याशी के विरोध के चलते क्या सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी की राह आसान हो पाएगी यह तो समय बताएगा फिलहाल सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें