सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सपा पार्टिय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज अपने महोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास विजन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के तहत ग्राम कचूरी व सिकन्दरपुर में पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने ग्रामीणो व छेत्रीय जनता को सम्बोधित किया इस अवसर पर काफी लोग मौजूद रहे तथा साथी चन्द्रभाल कश्यप, बलराम अर्कवंशी, विशुन कुमार राठौर, रवींद्र प्रजापति, सन्तराम प्रजापति व राकेश यादव के दरवाजे पर चौपाल लगाकर लोगो को समाजवादी पार्टी की नीतियों-सिद्धांतो तथा कार्यो से अवगत कराया गया ।
उक्त अवसर पर श्रोकृष्ण प्रजापति प्रधान, विशुन राठौर पूर्व प्रधान, इकबाल, रमेश शुक्ला विधानसभा अद्यक्ष, नूरहसन शाह महासचिव व विनीत मिश्र सहित पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी एवं नेतागण, कार्यकर्ता बंधु तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।