बहराइच में लोक सभा चुनाव के लिये सरगर्मियां हुईं तेज़,गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि के चुनाव कार्यालय का विधिवत हुआ उदघाटन, प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने किया उदघाटन……….
बहराइच में 17 वीं लोकसभा के गठन के लिये चुनावी शंखनाद हो गया है जिसके तहत जनपद की बहराइच सु0 और कैसरगंज सामान्य सीट के लिये आगामी 6 मई को मतदान किया जाना है,इस चुनावी प्रक्रिया के लिये अप्रैल माह की 10 तारीख से जहां नामांकन का दौर शुरू होना है वहीं इस चुनाव के प्रमुख दावेदारों के रूप में गठबन्धन प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सत्ताधारी भाजपा की ओर से बलहा के विधायक अक्षयबर लाल गौड़ प्रत्याशी घोषित हुए हैं तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा की बागी साँसद सावित्री बाई फुले पा आश लगाते हुये उन्हें बहराइच का प्रत्याशी घोषित किया है।2019 कि इस चुनावी बैतरणी को पार लगाने के लिये गठबन्धन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि जो इससे पूर्व भी सपा के प्रत्याशी के तौर पर यहां से अपनी किस्मत आजमा चुके है लेकिन अपनी पूर्व की असफलताओं को ध्यान में रखते हुये उन्होंने चुनाव घोषणा से पूर्व ही क्षेत्र में रह कर लोगों से सम्पर्क साधने में जुटे हुए हैं, उसी को और भी प्रबल बनाने के लिये उन्होंने आज विधिवत तरीके से चुनाव कार्यालय का श्री गणेश कर अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है।सपा नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने इस कार्यालय का उदघाटन किया,,,,,,,