28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

गड्ढा मुक्त योजना दिखी हवा हवाई रोड पे भारी गड्ढों से रोज हादसों की देते है, दावत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया : थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनवा कस्बे में आज भी आरसीसी रोड व खडंजा पर जगह जगह पर भारी गड्ढे बने हैं । जो गड्ढे रोज हादसे की दावत दे रहे हैं एक तरफ योगी सरकार का दावा है कि यूपी में कोई ऐसी सड़क नहीं होगी कि जिसको गड्ढा मुक्त करवाएं न हो । आपको बताते की मनवा के मुख्य मार्ग पर जगह जगह पर गड्ढे होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे यहां के ग्रामीणों ने आज अपने हाथों से ही इस रास्ते पर बने गड्ढों का शुद्धीकरण किया जिसमे बोरियां मे मिट्टी भर कर गड्ढों को बंद कर दिया । ग्रामीणों ने बताया हम लोगों ने कई बार सरकार से गुहार लगाई कि इस रास्ते का शुद्धिकरण करें लेकिन सरकार ने इस रास्ते पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे आज हम लोगों ने खुद ही इसका शुद्धिकरण किया है। यह मार्ग मनवां अतरौली मार्ग से जुड़कर मनवा गांव होते हुए झखरा किरता पुर से गुजरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे में जोड़ता है जिससे इस पर भारी वाहनों का आना-जाना बना रहता है भारी वाहनों को निकलने में दिक्कतें हो रही हैं जिससे इस रास्ते को शुद्धीकरण करवाने के लिए लगभग 3 साल पहले जब जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हो रहा था तब जीती जिला पंचायत प्रतिनिधि विनोद कुमार ने कहा था कि हम जीत जाएंगे तब इस रास्ते का शुद्धिकरण करवाएंगे लेकिन जब जीत गए इधर का आना जाना ही छोड़ दिया है । ग्रामीणों का कहना है की योगी सरकार ने वादे किए थे लेकिन उस वादे पर या सरकार खरी नहीं उतर रही है . ग्रामीण नरेश कुमार, मिलन कुमार ,कामराज राम कुमार , सुंदरलाल, महेश, शाहरुख आदि ग्रामीणों को इस रास्ते पर गुजरने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें