रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
ब्रेकिंग
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यूपी गड्ढा मुक्त योजना का दावा करते है दूसरी तरफ गड्ढों से लोगो की जा रही है जानें ।
यूपी के सीतापुर पिसावां p w d की लापरवाही के चलते युवक की गई जान .जेसीबी से मिटटी खोद कर रोड पे लगाये टीले बाइक सवार अभिषेक अपनी बाइक से महोली से आज सुबह घर वापस आ रहे थे जैसे ही महोली मार्ग पर पंहुचा रोड साइड से ट्रक आरहा था साइड में लगी मिटटी पे बाइक चढ़ जाने से मोटरसाइकल सिलिफ हो जाने से उसकी मौके पे मौत हो गई दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसको जिला हॉस्पिटल को इलाज के लिए भेजा गया इसके पूर्व में भी कई घटनाये हो चुकी है मगर किसी भी अधिकारी ने 1वर्ष से लगे टीलों को व् गड्ढो को हटाने की जहमत नही की ।महोली तहसील ब्लाक पिसावां गांव महम्मदपुर दो की घटना ।
जब इस विषय में एसडीएम ब्रजपाल सिंह न महोली से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए जानकारी न होने की बात कही ।
बाइट -पूर्व युवक जो घायल हुआ
बाइट -डॉक्टर संजय श्रीवास्तव